- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शाहजहांपुर
- /
- खेत जोत रहे युवक की...
खेत जोत रहे युवक की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर। गुरुवार देर शाम खेत जोतने गए एक युवक की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। युवक की शादी अभी दो वर्ष ही हुई थी।
खुटार क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात निवासी मनोज वर्मा का 28 वर्षीय पुत्र शानू वर्मा आज शाम को करीब साढ़े आठ बजे गांव के कुछ दूर पर ट्रैक्टर से रोटावेटर खेत में ले जाकर खेत में पराली को काट रहा था। उसी समय पराली रोटावेटर में फस गई। जिससे रोटावेटर में खराबी आ गई। शानू ट्रेक्टर से उतरकर रोटावेटर ठीक करने लगा। इसी बीच वह रोटावेटर चल पड़ा जिससे शानू उसमें फस गया। रोटावेटर के धारधार ब्लेड में फसकर शानू वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी एक ग्रामीण को हुई तो उसने परिजनों को इत्तला दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देख कर दंग रह गए। शानू का क्षतविक्षत शव रोटावेटर में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। शानू के एक साल का बेटा है।