शाहजहांपुर

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर युवक ने फांसी लगाकर जान दी

Shiv Kumar Mishra
10 Sept 2020 10:23 PM IST
आत्महत्या रोकथाम दिवस पर युवक ने फांसी लगाकर जान दी
x

परिवार वालो का कहना डिप्रेशन में आकर फांसी लगाई

शाहजहांपुर। अंतराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस के दिन ही एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगो का कहना है कि वह डिप्रेशन में था जिसके चलते उसने जान देने जैसा कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी 26 वर्षीय नमन वर्मा की शादी दो महीने पहले ही अमीषा से हुई थी। रात करीब 1 बजे नमन ने अपने कमरे में जाकर पंखे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात को जब परिवार के लोगो को मालूम हुआ तो चीख पुकार मच गई।

सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक नमन वर्मा के परिजनों की माने तो वह पिछले एक महीने से डिप्रेशन में चल रहा है। उसका इलाज भी चल रहा था। डिप्रेशन के चलते ही उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story