उत्तर प्रदेश

लाखो रुपए के पशु लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े,कब्जे से लूटे गए पशु बरामद

Shiv Kumar Mishra
7 Feb 2021 1:37 PM IST
लाखो रुपए के पशु लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े,कब्जे से लूटे गए पशु बरामद
x
थाना झिंझाना ने थाना थानाभवन पुलिस के सहयोग से गांव गंदे वड़ा संगम से की गिरफ्तारी

गत रात्रि उक्त लुटेरों ने थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा में दिया था घटना को अंजाम

शामली।थाना झिंझाना पुलिस ने पशुपालक एवं उसके साथी को मारपीट करते बंधक बना पशु लूट की घटना करने वाले 3 पशु लुटेरों को 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे,दो जिंदा कारतूस और सैकड़ों भैड एवं 2 गधे बरामद किए है।जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है

जानकारी के अनुसार गत रात्रि थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा निवासी राजाराम पुत्र कबूल सिंह के घेर से अज्ञात लुटेरों द्वारा 215 भेड़ और दो गधे लूटने की घटना की गई थी। जिसमें लुटेरों ने पशुपालक और उसके साथी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बनकर घटना को अंजाम दिया था।पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पशु लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा दिए गए आदेशों के चलते जनपद में आरटी सेट के माध्यम से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें शनिवार को थाना झिंझाना पुलिस ने थानाभवन पुलिस के सहयोग से थानाभवन क्षेत्र के अन्तर्गत गांव गंदेवाड संगम से तीन पशु लुटेरों धीरज पुत्र रहतू निवासी मोहल्ला कानून गोयान कस्बा एवं थाना तीतरो जिला सहारनपुर,मनीष कुमार पुत्र बालेश्वर निवासी गांव भंदोड़ा थाना बाबरी जिला शामली,पप्पू पुत्र रोशन निवासी मोहल्ला अफगान थाना ती तरो को महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे पशुओं को पैदल गांवों के रास्ते लेकर थानाभवन क्षेत्र के गांव गंदे वड संगम तक जा पहुंचे थे।और उनके द्वारा कस्बा जलालाबाद से 2 ट्रक भेड़ और गधों को बेचने के लिए किराए पर मंगवाए गए रहे।जिसमें भरकर उन्हें बेचा जाना था।पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से लूटी गई 215 भेड़ ,2 गधे,2 तमंचे 315 बोर एवं 32 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।पशुओं की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है।

Next Story