शामली

पेपर से पहले 9वीं की छात्रा ने स्कूल में तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

Shiv Kumar Mishra
26 March 2022 11:18 PM IST
पेपर से पहले 9वीं की छात्रा ने स्कूल में तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
x

अमर राठी

शामली जिले के कैराना के एक कॉन्वेंट स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर नौवीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई थी। जिससे वह परेशान थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। बताया गया कि छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। वहीं, छात्रा के मामा ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन जो कारण बता रहा है, वह बिल्कुल ठीक नहीं है।

कैराना क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी के रहने वाले मुकेश शर्मा की 15 साल की बेटी अनुष्का शर्मा नगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित डी के कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती थी। शुक्रवार को स्कूल की ओर से रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें अनुष्का सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई थी। बैक पेपर देने गई थी स्कूल,शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से छात्रा का बैक पेपर कराया जाना था। सुबह करीब 9 बजे वह स्कूल पहुंची। तीसरी मंजिल पर जाकर सड़क की ओर नीचे कूद गई। स्कूल प्रबंधक व टीचर दौड़कर नीचे आए, तो देखा की छात्रा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। फौरन अनुष्का को पानीपत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।छात्रा के मामा बोले- स्कूल गलत कारण बता रहा।


छात्रा अनुष्का के मामा ने मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन जो कारण बता रहा है, वो बिल्कुल ठीक नहीं है। हमें तो कुछ और ही लग रहा है। जिस तीसरी मंजिल पर घटना हुई 25 तारीख तक के तो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, लेकिन 26 तारीख के ही नहीं हैं। बिटिया ने हमसे कहा था कि हमें आकर स्कूल से ले जाना, वो बिल्कुल डिप्रेशन में नहीं थी।

वहीं, स्कूल प्रबंधक संजीव गोयल ने बताया कि अनुष्का शर्मा सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई थी। शनिवार को उसका बैक पेपर होना था। लेकिन वह अपनी कक्षा में नहीं गई। दूसरी छात्राओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह टॉयलेट के लिए गई है। हर जगह ढूंढा गया, पर वह नहीं मिली। एक छात्रा ने देखा कि तीसरी मंजिल पर अनुष्का शर्मा छज्जे पर बैठी है। जब तक उसे रोका जाता, वह कूद गई।

छात्रा का अंतिम संस्कार किया,परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया है। हालांकि, फेल होने की बात से सुसाइड की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। परिजनों ने भी बताया कि अनुष्का पेपर देने गई थी, फिर ऐसा क्या हो गया कि सुसाइड कर लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Story