- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में सुबह-सुबह...
उत्तर प्रदेश
शामली में सुबह-सुबह लगी भीषण आग टायर शोरूम बुरी तरह जल कर खाक
Shiv Kumar Mishra
22 March 2022 9:01 AM IST
x
अमर राठी
जनपद शामली पानीपत मार्ग पर मंगलवार सुबह गाड़ियों के टायर शोरूम सेंटर में भीषण आग लग गई आग से शोरूम पूरी तरह जल गया । मार्केट में मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम कर रही है।
वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई दरअसल आपको बता दें शामली के पानीपत कैराना मार्ग पर गुलजारी वाले मंदिर की मंदिर के बराबर में गाड़ियों के टायर शोरूम सेंटर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। जहां आनन-फानन में ऑटोमोबाइल सेंटर के मालिक ने कुछ सामान को बाहर निकाला वही पूरा शोरूम आग से बुरी तरह जल गया।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग आग पर काबू करने का काम कर रही है वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई फायर शोरूम सेंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अभी किस तरह लगी अभी कुछ पता नहीं लग पाया फायर ब्रिगेड आग को बुझाने का कार्य कर रही है।
Next Story