- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अपर पुलिस अधीक्षक ने...
अपर पुलिस अधीक्षक ने शामली के मुख्य चौराहों पर संजीवनी काढा किया वितरण
जनपद शामली में पुलिस प्रशासन कोरोना को लेकर सख्त नजर आ रहा है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संजीवनी काढा वितरण किया, और लोगों से अपील की, इम्यूनिटी डिवेलप करने के लिए इस काढ़े का सेवन करें. अपने घर में रहे ,बेवजह बाहर मत घूमो, फेस मार्क्स का यूज़ करें, कोरोना के नियमों का पालन करें.
आपको बता दें संजीवनी काढा का उद्घाटन कलेक्ट्रेट शामली में विधायक शामली तेजिंदर निरवाल द्वारा कुछ दिन पहले किया गया था. जिसके बाद डीएम शामली जगजीत कौर ने काढ़ा वितरण प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया था. जिससे कोरोनावायरस से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.
वही जनपद शामली के मुख्य चौराहों पर काढा का स्टॉल लगाकर पुलिस प्रशासन ने वितरण किया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने वर्मा मार्केट पर बने संजीवनी काढा का उद्घाटन किया, और काढा का वितरण किया,.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लायंस क्लब वह स्वयं सहायता समूह द्वारा काढ़ा वितरण किया जा रहा है. वर्तमान में कोरोनावायरस का संक्रमण विश्वव्यापी है, इसको दृष्टिगत रखते हुए लोगों को जागृत किया जा रहा है. लोग इसका काढा का सेवन करें और अपनी इम्यूनिटी पावर को और डिवेलप करें. जिससे इस बीमारी से लड़ा जा सके, बचा जा सके और हमारा समाज सुरक्षित रहे जय हिंद.