उत्तर प्रदेश

कैराना: शाखा प्रबंधकों पर भ्रष्टाचार का आरोप:अदालत के आदेश पर बैंक के तीन शाखा प्रबंधकों सहित 12 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Shiv Kumar Mishra
5 May 2022 8:28 PM IST
कैराना: शाखा प्रबंधकों पर भ्रष्टाचार का आरोप:अदालत के आदेश पर बैंक के तीन शाखा प्रबंधकों सहित 12 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
x
जब उन्होंने ऊन शाखा जाकर कागज देखे तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर करा कर ऋण दिया गया।

फर्जी हस्ताक्षर करके एस बी आई ऊन शाखा से ऋण दिलाने पर एस बी आई के पैनल अधिवक्ता ने एस बी आई ऊन शाखा के तीन पूर्व शाखा प्रबंधक व मेरठ जोनल आफिस के तीन अधिकारियों सहित 12 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

एस बी आई के पैनल अधिवक्ता सतेन्द्र सिंह राणा ने अदालत के माध्यम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 7 दिसम्बर 2021 को उन्हें रीजनल मैनेजर का पत्र मिला जिसमें ऊन शाखा से पूर्व में जारी ऋण के संबन्ध में जांच करने को कहा गया। जब उन्होंने ऊन शाखा जाकर कागज देखे तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर करा कर ऋण दिया गया।

12 मार्च 2022 को कैराना कोर्ट परिसर में लोक अदालत के दौरान उसने एसबीआई के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्हे जाच करने पर गाली दी गई और जान से मारने की धमकी दी। अदालत द्वारा आदेश जारी होने पर पुलिस ने निरंजन सिंह निवासी केरटू थाना झिंझाना, हरप्रीत सिंह निवासी गांव रंगाना थाना झिंझाना, धमेन्द्र निवासी राझड थाना शामली, अंगूरी देवी निवासी रंगाना थाना झिंझाना, विकान्त भाल निवासी ढिंढाली थाना शामली, संजीव निवासी रंगाना थाना झिंझाना, रामजी लाल, जगबीर सिंह व गगन चावला तीनो पूर्व एसबीआई ऊन शाखा प्रबंधक, अरूणभ शर्मा रीजनल मैनेजर एसबीआई मेरठ जोन आफिस, रविकान्त सिंह चीफ मैनेजर मेरठ जोन आफिस व विमल भास्कर मैनेजर मेरठ जोन आफिस के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Next Story