उत्तर प्रदेश

शामली में चिकित्सक की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत होने का लगया आरोप, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Shiv Kumar Mishra
10 May 2022 3:01 PM IST
शामली में चिकित्सक की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत होने का लगया आरोप, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
x

जनपद शामली के मोहल्ला कलंदर शाह स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर चिकित्सक की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देख चिकित्सक अपने क्लीनिक का ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियांन (ढेवा बस्ती) निवासी अनिल ने अपने एक दिन के बच्चे को मोहल्ला कलंदर शाह स्थित हेल्थ केयर सेंटर पर भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने बच्चे में ऑक्सीजन की कमी बताते हुए ऑक्सीजन लगाकर परिजनों को चलता कर दिया था।

मंगलवार सवेरे जब परिजन क्लीनिक पर पहुंचे तो बच्चा मृत अवस्था में था, जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा देकर चिकित्सक फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Next Story