- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली की साइबर पुलिस...
शामली की साइबर पुलिस ने लोगो के खोये हुये लाखों के 15 एन्ड्रोइड मोबाइल को असली मालिकों को सौंपा
शामली : कांधला थाना अध्यक्ष एसआई कर्मवीर द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार के निर्देशन मे मिंसिग मोबाइलो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल, जनपद शामली के द्वारा व्यक्तियों के 15 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन कीमती करीब 2 लाख बरामद किये गये है.
बरामद किये गये मोबाइल धारको की सूची
1- अनूप सिह पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम आल्दी, जनपद शामली।
2- शमशाद पुत्र नूरशाह निवासी ग्राम नया बाजार गली न0-2 काजीवाडा, जनपद शामली।
3- सोनू पुत्र रामकिषन निवासी नया बाजार गली न0-2 काजीवाडा जनपद शामली।
4- रोहित निरवाल पुत्र श्री रण कुमार सिंह निवासी ग्राम मुन्डेट कलां, जनपद शामली।
5- बिनेश कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र निवासी ग्राम नाला पटरी दयानन्द नगर, जनपद शामली।
6- मुकुल संगल पुत्र श्री राजीव संगल निवासी सीबी गुप्ता कालोनी जनपद शामली।
7- शिवम गुप्ता पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार निवासी कस्बा शामली, जनपद शामली
8- प्रदीप कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी गगन विहार शामली।
9- अंकित पुत्र नामालूम निवासी कस्बा शामली, जनपद शामली।
10- रवि कुमार पुत्र श्री सुखपाल सिह निवासी ग्राम मुण्डेट, जनपद शामली।
11- धुरेन्द्र पुत्र श्री नामालूम निवासी ग्राम मुण्डेट, जनपद शामली।
12- विष्णु सिहं पुत्र श्री प्रमोद सिह निवासी कस्बा शामली, जनपद शामली।
13- पंकज कुमार पुत्र नामालूम निवासी कस्बा शामली जनपद शामली।
14- नौशाद अली खान पुत्र श्री मंगलू निवासी भनेडा जट, जनपद शामली।
15- मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी कस्बा शामली, जनपद शामली।