- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- समाज का हर फर्ज निभा...
समाज का हर फर्ज निभा रहे हैं बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता :-विशाल निर्वाल
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा शामली नगर में सेवा कार्य के चलते जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा के नेर्तत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा शामली नगर में घुमंतू गौ वंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई । जिसमें शामली नगर के झिंझाना रोड - कैराना रोड - दिल्ली रोड - सी बी गुप्ता कालोनी - कमला कालोनी - रेलवे रोड - माजरा रोड - भैंसवाल रोड - गुड़ मंडी - सरकारी गेंहू क्रय केंद्र एवम नगर में भिन्न भिन्न जगहों पर नगर कार्यकर्ताओ ने गौ वंशो को हरा चारा डाला। विभाग संयोजक विशाल निर्वाल ने बताया कि लगातार जिले मे विभिन सेवा कार्य चल रहे है जिसमे संघठन के सभी कार्यकर्ता सेवा कार्यो में लगे हुए है और समाज मे निकलकर इस महामारी के विरुद्ध सबका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। हिमांशु शर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार से बजरंग दल के कार्यकर्ता कोरोना से ठीक हुए परिवारों में सेनेटाइज करने का कार्य प्रारंभ करेगे। कार्यक्रम में नगर सह मंत्री निखिल कुमार, प्रदीप शर्मा , दीपक वर्मा ,गोविंदा सैनी, शुभम काम्बोज ,विशाल तोमर, सागर गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।