शामली

बजरंगदल ने सनातन संस्कृति के अनुरूप हवन सामग्री की धूनी से कोरोना को नष्ट करने का प्रयास किया

Shiv Kumar Mishra
24 May 2021 10:20 PM IST
बजरंगदल  ने  सनातन संस्कृति के अनुरूप हवन सामग्री की धूनी से कोरोना को नष्ट करने का प्रयास किया
x

जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में शामली नगर में वातावरण शुद्ध करने के लिए विभिन्न सामग्री से निर्मित धूनी दी गयी । इस हवन धुनी में देशी गाय का घी , हवन सामग्री , गौकंड , गूगल , लोबान का उपयोग कर वातावरण में निमित कोरोना वायरस के बैक्टीरिया को सनातन संस्कृति के अनुरूप हवन सामग्री की धुनी से नष्ट करने का प्रयास किया गया।

जिसमें शामली नगर के नो कुआ रोड - कृष्णा नगर - घेर बुखारी - पटेल नगर - काम्बोज गली - जैन मोहल्ला - बूढ़ा बाबू - मोहल्ला बरखंडी में हवन धुनी दी गयी। जिसमे बजरंगदल विभाग संयोजक विशाल निर्वाल ने कहा की भारत के लोग हिम्मत नहीं हारेंगे, लड़ेंगे और हम सब मिलकर इस कोरोना नामक बीमारी से अवश्य जीतेंगे और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश मे इस महामारी से लड़ने के लिए अलग अलग प्रयासों में समाज के बीच मे लगे हुए है ओर हमेशा भारत माँ के पुत्र होने का कर्तव्य निभाते रहेगे ।

कार्यक्रम में विहिप नगर सह मंत्री निखिल कुमार , नगर सह संयोजक अर्जुन गौतम , नगर छात्र प्रमुख विपिन तोमर , नगर सह विद्यार्थी प्रमुख अक्षय कुमार,प्रदीप शर्मा , प्रवीण निर्वाल , गोविंदा सैनी ,दीपक वर्मा , शुभम काम्बोज , विशाल भारती, सचिन वर्मा ,विशाल तोमर , रामनिवास सैनी , सागर काम्बोज , वैभव तायल , दीपांशु वर्मा ,अरविन्द सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Next Story