शामली

शहीद की पत्नी ने उठाया सवाल, पुलवामा अटैक हुआ तो सबने लाशें देखी, एयर स्ट्राइक हुई तो सबूत कहां है?

Special Coverage News
28 Feb 2019 4:12 AM GMT
शहीद की पत्नी ने उठाया सवाल, पुलवामा अटैक हुआ तो सबने लाशें देखी, एयर स्ट्राइक हुई तो सबूत कहां है?
x

शामली। एयर स्ट्राइक पर जहां पूरा देश खुशी मना रहा है, वहीं एक शहीद के पत्नी ने इस पर सवाल उठाया है। पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार (44) की पत्नी शर्मिष्ठा देवी ने कहा है, 'जो कुछ भी हुआ हम उससे संतुष्ट नहीं हैं। जब पुलवामा अटैक हुआ तो हर किसी ने हमारे जवानों के शव देखे। अटैक के साफ सबूत हैं, लेकिन हम एयर स्ट्राइक का सिर्फ दावा कर रहे हैं।'

प्रदीप कुमार यूपी के शामली जिले के रहने वाले थे। वह 21 बटालियन में कॉन्स्टेबल थे। उनके शहीद होने के बाद अब उनकी पत्नी शर्मिष्ठा और एक बेटा शामली के पैतृक गांव बनत में रह रहे हैं। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलने के बाद इन्होंने कोई खुशी जाहिर नहीं की।

शहीद के बेटे ने भी उठाए सवाल

शर्मिष्ठा ने कहा, 'सबूत कहां है? पाकिस्तान का कंफर्मेशन कहां है कि उनके यहां मौतें हुईं। वे इसे आसानी से दिखा सकते थे। कोई भी नहीं मारा गया है। एयर स्ट्राइक सिर्फ खाली बेस कैंपों में की गई है।'

बेटे ने कहा 'क्या आंतकवादी मूर्ख हैं?'

भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक पर यह सवाल सिर्फ शहीद की पत्नी ने ही नहीं, बल्कि उनके 17 साल के बेटे सिद्धार्थ ने भी उठाया है। सिद्धार्थ ने कहा, 'क्या यह कोई मजाक है? क्या आंतकवादी मूर्ख हैं? क्या वे वहां कैंपों में रुककर एयर स्ट्राइक होने का इंतजार कर रहे थे?' बारहवीं में पढ़ने वाले सिद्धार्थ ने कहा, 'खाली कैंपों में जो अभ्यास किया गया, वह हम पुलवामा और पोखरन में खाली पड़े इलाके में भी कर सकते थे।'

स्रोत

Next Story