उत्तर प्रदेश

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई , एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस को किया गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
3 April 2022 7:30 PM IST
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई , एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस को किया गिरफ्तार
x

शामली की कोतवाली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए आरोपी पर टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर बेचने का आरोप है। पुलिस ने अब तक टीईटी पेपर लीक मामले में करीब 1 दर्जन लोगों को जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि मामला टीईटी पेपर लीक परीक्षा से जुड़ा हुआ है। जिसमें मुखबिर की सटीक सूचना पर शामली चौकी इंचार्ज अजयवीर सिंह और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी के दौरान एक साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।अब उन्हीं के ही निशानदेही और बयानों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। 1 दिन पहले जहां बुढाना के बिटावदा गांव से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

वहीं आज उसी क्रम में कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला से अजय उर्फ गुड्डू नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर टीईटी परीक्षा लिखकर के छात्र छात्राओं को पेपर बेचने का आरोप है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story