उत्तर प्रदेश

शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, लाखों की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार दो फरार

Shiv Kumar Mishra
26 Feb 2021 12:27 PM IST
शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, लाखों की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार दो फरार
x
झिंझाना पुलिस और मेरठ एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दबोचे तस्कर, थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव सापला से हुई तस्करों की गिरफ्तारी

शामली: थाना झिंझाना पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अंग्रेजी व देशी शराब की पेटिया, हजारों रुपए की नकदी और तस्करी में प्रयुक्त ट्रॉली बरामद की है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार अवैध शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को थाना झिंझाना पुलिस और एसटीएफ मेरठ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर झिंझाना क्षेत्र के गांव सांपला से दो शराब तस्करों मोहित और शलभ निवासी गण गांव मुंडेट खादर थाना थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी रोहित और विनोद मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 85 पेटी, देशी शराब की 74 पेटी और करीब 27 हजार रूपए नगद, परिवहन एन

में प्रयुक्त ट्राली बरामद की है।पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि मौके से फरार हुए दो शराब तस्करों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Next Story