- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Shamli News : एसपी...
Shamli News : एसपी सुकीर्ति माधव की बड़ी कामयाबी, शामली पुलिस ने AK-47 के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार
शामली : यूपी के जनपद शामली में एसपी सुकीर्ति माधव को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शामली पुलिस ने एके-47 के साथ वह 14 शो कारतूस एके-47 के बरामद किए हैं. यह जानकारी एसपी शामली सुकृति माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
बरामद AK-47 विदेशी बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1400 से भी ज्यादा राउंड बरामद हुए हैं। मेरठ में 11 मार्च को सरदार वल्लभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के "डीन" राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से तार जुड़े हो सकते हैं।
मेरठ में यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में सिसौली का रहने वाला अनिल बंजी गिरफ्तार हुआ था। मेरठ की घटना में अनिल बंजी जेल में बंद है। पकड़े गए बदमाश का नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया जा रहा है। कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ पिंटू, विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका है। पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू जनपद मुजफ्फरनगर के गाँव हड़ोली माजरा का रहने वाला बताया जा रहा है।
अमर राठी की रिपोर्ट