- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुख्यमंत्री शामली में...
मुख्यमंत्री शामली में करेंगेे पुलिस लाइन का शिलान्यास, प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने किया दौरा
शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मार्च को शामली आ सकते है। मुख्यमंत्री के आगमन की सुगबुगाहट के चलते सरकारी अमला पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। गुरूवार को दोपहर में कमिश्नर संजय कुमार, डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम जसजीत कौर समेत आला अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली आगमन को लेकर सरकारी अमला बेहद गोपनीय तरीके से तैयारियों में जुटा हुआ है। सुबह से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे है। कमिश्नर व डीआइजी समेत अधिकारियों ने कलक्ट्रेट व तहसील का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया। चल रहे निर्माण कार्य को चेक किया। इसके साथ ही अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रशासन का दावा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें वे कैराना-कांधला के बीच स्थित पीएसी व पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे, लेकिन अभी कार्यक्रम संशोधित हो सकता है। कार्यक्रम अभी प्रस्तावित ही है, लेकिन तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। फाइनल कार्यक्रम आते ही जानकारी दी जाएगी। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां दुरूस्त की जा रही है।