- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली पहुंचे सीएम योगी...
शामली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल ओर कैराना के पलायन को दिलाया याद
आज शामली जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे है…सीएम ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्येकर्म में हिस्सा लिया और एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया…सभा में हजारों की संख्या में समर्थक, क्षेत्रवासी व नगरवासी शामिल हुए…सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना साधा…इस दौरान मंच पर भाजपा के कद्दावर नेता सतेंद्र सिसोदिया, कैराना लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा,आरएलडी के सदर विधायक प्रशन्न चौधरी,शामली जिला अध्यक्ष तजेंद्र निर्वाल,नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, गंगोह विधायक किरत सिंह सहित कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपने सम्बोधन में बताया की विपक्ष और एनडीए की सरकार की कार्यशैली में क्या अंतर है और किस तरह से देश व प्रदेश में क़ानून का राज स्थापित हुआ है…सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शामलीवासियो का धन्यवाद किया…जनपद में एक फिर से आने का अवसर प्राप्त हुआ…सीएम ने बताया की पहले वोट गलत हाथों में जाता था तो कैराना में पलायन होता था और कर्फ्यू लगते थे…ज़ब से आपका वोट सही हाथों में गया है तो भव्य कांवड़ यात्रा निकलती है… भारतवासियो को 500 वर्षो के बाद अवसर मिला है कि इस बार अयोध्या के रामलाल में होली खेली गयी है…पूर्व की सरकारों में भारत की सीमाए सुरक्षित की है…आतंकवाद, नकसलवाद, अलगवाद पूरी तरह से नियंत्रण में है…
भाजपा राज में अमृत महोत्सव काल पर हर घर तिरंगा फैहराने का काम किया है…देश के किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की भारत रत्न प्राप्त हुआ है…यह उनका विरासती सम्मान है…चौधरी चरण सिंह देश के किसान मसीहा थे और अपने समय में सरकारों को झींझोर था…उन्हें आज विरासती सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है…आज देश के अंदर हाईवे, रेलवे,एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है…अब हम सरधना में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रहे है…इसके आलावा सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी स्थापित हुई है…पीएम मोदी ने देश के 12 करोड़ रुपए किसानो को सम्मान निधि देने का काम किया है…2017 में से पहले कैराना में पलायन हुआ करता था रंगदारी मांगी जाती थी और दीनदहाड़े बदमाशों द्वारा व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी…लेकिन अब माहौल बदल गया है… कैराना में क़ानून का राज स्थापित हुआ है और अब कैराना से बदमाशों का पलायन हो गया है…या तो बदमाश प्रदेश छोड़ गए है या फिर उन्हें परलोक भेज दिया है…अब अपराधी कैराना सहित प्रदेशभर में गले में तखती लटकाकर जान की भीख मांग रहे है…अब बदमाश कहते है किसी को नहीं छेड़ेंगे…हम ने भी बदमाशों से कह दिया है तुम छेड़ोगे तो हम भी छोडेंगे नही…
पिछली सरकारों ने कर्फ्यू दिया ओर हमने भव्य कांवड़ यात्रा दी…प्रदीप चौधरी हमारे सांसद है और एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है…आप सब से अपील है कि स्वंम प्रदीप चौधरी बने और कैराना से प्रदीप चौधरी को जीताकर सांसद में भेजे…योगी ने मंच से नारा दिया अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार…मोदी की गारंटी, किसी काम को करने के लिए 100 प्रतिसत होने की गारंटी देता है… मोदी गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानो को सम्मान निधि…80 करोड़ गरीबो को फ्री में राशन देने की सौगात…10 करोड़ गरीबो को उज्ज्वला योजना का लाभ, 2.5 करोड़ गरीबो को फ्री में बिजली कनेक्शन देने का काम व ऐसी सैकड़ो योजनाये है जो देश के लोगो को दी जा रही है…
अब मोदी सरकार का संकल्प है की हर घर नल की व्यवस्था होंगी और गंगा की सफाई भी होंगी…कैराना से हमारी सरकार में पलायन जैसी कुप्रथा का अंत हुआ है और क़ानून व्यवस्था को सुदृड करने के लिए कैराना क्षेत्र में पीएससी कैम्प की स्थापना की जा रही है…प्रदीप चौधरी हमारे लोकसभा सीट के प्रत्याशी है और वह घर घर नहीं जा सकते… इसलिए आप सब से अपील है कि आप मोदी योगी बनकर घर घर जाकर प्रदीप चौधरी के लिए वोट मांगे…जिसके बाद सीएम ने अपना सम्बोधन खत्म किया और वहाँ से सहारनपुर जनपद के लिए रवाना हो गए।
अमर राठी