शामली

बेटियां चली पर्यावरण को बचाने

Shiv Kumar Mishra
23 Aug 2023 3:36 PM GMT
बेटियां चली पर्यावरण को बचाने
x
एक छात्रा ने अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए 10000 पौधों का रोपण कर वृक्षों का कटान कर रहे माफिया के मुंह पर तमाचा मारा है

शामली जनपद में छात्रा ने अनोखी पहल की शुरुआत की है छात्रा ने अब तक 10 हजार पौधों का रोपण कर नई पीढ़ी को भी पौधे लगाने के लिए अपील करते हुए सरकार की योजनाओं के साथ पौधे लगवाने की मांग की है इसके साथ ही छात्रा के द्वारा पौधारोपण करने पर केंद्रीय मंत्री ,राज्य मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रा को सम्मानित भी किया है...

दरअसल बता दे कि जहां देशभर में लगातार वन माफिया पेड़ पौधों को काटकर हरियाली खत्म करते जा रहे हैं वही शामली जनपद में एक छात्रा ने अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए 10000 पौधों का रोपण कर वृक्षों का कटान कर रहे माफिया के मुंह पर तमाचा मारा है. छात्रा के द्वारा जनपद में 10000 पौधा का रोपण करने पर केंद्रीय मंत्री सहित राज्य मंत्री केपी मलिक एवं शामली जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.

छात्र ने विश्व भर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लगातार हो रहे पेड़ पौधों के कटान से पर्यावरण समाप्त होता जा रहा है.. छात्रा ने पेड़ों का कटान कर रहे हैं माफिया से अपील करते हुए का है कि पेड़ पौधों का कटान बंद होना चाहिए एवं छात्रा ने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा है कि सभी युवा अपने जीवन में एक-एक पौधा जरूर लगाए..

इस दौरान छात्रा ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को तभी मिले जब लाभार्थी अपने आसपास पौधों का रोपण करें... छात्र के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को लेकर गांव भर में खुशी का माहौल बना हुआ है.... छात्र का कहना है कि उसके द्वारा 10000 का पौधा रोपण करने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है और उसका यह प्रयास निरंतर आगे भी जारी रहेगा....

Next Story