उत्तर प्रदेश

नगरकोट देवी दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की सड़क पार करते हुए ट्रक की चपेट मैं आने से मौत

Shiv Kumar Mishra
8 April 2022 3:27 PM IST
नगरकोट देवी दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की सड़क पार करते हुए ट्रक की चपेट मैं आने से मौत
x

अमर राठी

जनपद शामली के कस्बा झिंझाना में मेरठ करनाल हाईवे पर गाड़ी वाले चौराहे के पास देवी दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की सड़क पार करते हुए ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुबह मेरठ करनाल हाईवे पर गाड़ी वाले चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस आकर रुकी। बस के सभी श्रद्धालु शौच के लिए नीचे उतरे, जिनमें से सीताराम उम्र 60 वर्ष निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश सड़क पार कर रहा था।

तभी शामली की तरफ से आ रहे तेज गति से ट्रक ने सीताराम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान सीताराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ फरार हो गया। इसकी सूचना पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मदद से श्रद्धालुओं ने पुलिस को दी, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story