उत्तर प्रदेश

शामली: डीएम जसजीत कोर ने जिले के 10 अधिशासी अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस, कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बैरिकेडिंग पर नाराज

Shiv Kumar Mishra
8 May 2021 10:25 PM IST
शामली: डीएम जसजीत कोर ने जिले के 10 अधिशासी अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस, कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बैरिकेडिंग पर नाराज
x
कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बैरिकेडिंग नहीं होने पर नाराज हुई डीएम

(कोविड-19)वैश्विक महामारी के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद शामली, नगर पंचायत एलम, नगर पंचायत झिंझाना, नगर पंचायत ऊन, नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता, नगर पंचायत थानाभवन, नगर पंचायत जलालाबाद, नगर पालिका परिषद कांधला, नगर पंचायत बनत, नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारियों की लापरवाही के चलते उक्त समस्त अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डीएम ने सभी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वर्तमान में जनपद शामली में आपके नगर क्षेत्र से संबंधित कोविड संक्रमण से पीड़ित लोगों की सूची एवं हॉटस्पॉट की जानकारी नियमित रूप से आपको दी जा रही है,परन्तु आपके द्वारा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्र में न तो बैरीकैटिंग करायी जा रही है और न ही सैनिटाईजेशन कराया जा रहा है, जिसके कारण हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोग घरों से निकल रहे हैं तथा कोरोना संक्रमण और अधिक बढ़ रहा है, जिसके लिए क्यों न आपको उत्तरदायी माना जाये ?

डीएम ने कहा आपको बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद हॉटस्पॉट पर बैरीकैटिंग व सैनिटाईजेशन न कराना आपका अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के साथ अनुशासनहीनता का भी परिचायक है।अतः आप इस पत्र प्राप्ति के तत्काल बाद कारण बतायें कि क्यों न उपरोक्त का अनुपालन सुनिश्चित न करने के कारण आपके विरूद्ध कठोरतम विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाये। इसके बावजूद भी यदि हॉटस्पॉट पर बैरीकैटिंग व सेनिजाईजेशन नहीं होना पाया जाता है तो आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने पर भी विचार किया जा सकता है, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

शामली से अमर राठी की रिपोर्ट

Next Story