- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में बिना मास्क के...
यूपी में बिना मास्क के पाए जाने वाले व थूकने वाले लोगों के डॉ ने काटे चालान
जनपद में लगातार प्रशासन कोरोना वायरस से नियमों के बचने को लेकर एडवरटाइजिंग कर रहा है. तो कहीं एसपी डीएम हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण कर शामली की जनता से कोरोना के नियमो को सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे है. पर कुछ लोग जहां इसकी अनदेखी जा रही है. तो वही जनपद की सीएससी शामली में डॉ वीरेंद्र कुमार ने बेवजह बिना मास्क के हॉस्पिटल में घूम रहे लोगों के चालान काटे और कोरोना के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया.
आपको बता दे जनपद शामली में कोरोना का कहर जारी है. तो प्रशासन भी शक्ति से कोरोना के नियमों का पालन करा रहा है. जनपद शामली के एसपी हो या डीएम हो लोगों से एडवरटाइजिंग के माध्यम से अपील भी कर रहे हैं कि बेवजह घर से बाहर ना घूमे, फेस मार्क्स पहने, पर कुछ लोग एसपी डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
जनपद शामली की सीएससी में मार्क्स ना पहनने वाले लोगों के डॉ विजेंद्र कुमार ने चालान कांटे, डॉ विजेंद्र कुमार अस्पताल में कोरोना के नियमों को लेकर सख्त दिखाई दिए. उन्होंने अस्पताल में एक व्यक्ति को मौके पर थूकता हुए पकड़ लिया. उस व्यक्ति का मौके पर चालान किया गया. वह आगे से सार्वजनिक जगहों पर थूकने से रोकने की चेतावनी दी गई. उक्त युवक का शुल्क ₹200 का चालान काटा गया.
सीएचसी शामली के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ विजेंद्र कुमार ने बताया कि चालान उन लोगों के काटे गए जो यहां सीएससी में बिना मार्क्स के आ रहे हैं, और जो अस्पताल में बेवजह घूम रहे हैं. कुछ कह दी इमरजेंसी में बिना मार्क्स के आए थे जिन का चालान काटा गया, और जो अस्पताल में मौके पर थूकते हुए पाए गए उनके भी चालान काटे गए हैं. चालान काटने का मतलब उक्त लोगों को कोई फाइनेंसियल मकसद नहीं है. केवल यह है कि एक संदेश जाए और समाज में जागरूकता हो लोग मास्क पहने, लोग इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं.