- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में जाम से...
उत्तर प्रदेश
शामली में जाम से परेशान पूर्व विधायक ने घर के बाहर लगाया पलायन का बोर्ड
Shiv Kumar Mishra
19 March 2020 1:00 PM IST
x
जिसमें वे कहते नजर आ रहे है कि आए दिन घर के सामने जाम लगा रहने के कारण वो घर से बाहर नहीं निकल पाते और बाहर से अंदर नहीं घुस पाते है.
शामली: नगर में आए दिन शुगर मिल की वजह से लगने वाले जाम से पूर्व विधायक एवं वर्तमान चैयरमेन पति शामली से पलायन करने को हुआ मजबूर हो गए है और वो इस परेशानी से आजीज आकर परिवार सहित सहर से पलायन कर रहे है.
दरसअल पूर्व विधायक ने शामली से परिवार सहित पलायन करने वीडियो की वायरल हो रही है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे है कि आए दिन घर के सामने जाम लगा रहने के कारण वो घर से बाहर नहीं निकल पाते और बाहर से अंदर नहीं घुस पाते है.
पूर्व में नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी शामली नगरपालिका के चेयरमैन पद पर कार्यरत है. इस मामले में पूर्व चेयरमैन मिल के जीएम से लेकर डीएम, कमिश्नर आदि को जाम की शिकयत कर चुके है .लेकिन शिकायत पर निस्तारण ना होने और जाम से घर में प्रवेश ना करने के कारण पलायन करने को हुए मजबूर हो गए है.
Next Story