- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रुई की फैक्ट्री में...
रुई की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ राख,
अमर राठी
शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में गढ़ी पुख़्ता के रहने वाले प्रवीण कुमार की रुई की फैक्ट्री है। जहां पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने की तुरंत सूचना पाकर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और फैक्ट्री संचालक प्रवीण कुमार और अन्य व्यापारियों के सहयोग से दमकल की टीम ने आग पर कुछ देर बाद में ही काबू पा लिया, लेकिन जब तक फैक्ट्री संचालक का करीब लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
इस मामले में फैक्ट्री संचालक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से कॉटन में आग लग गई थी। जिस कारण और बढ़ने लगी तो खुद हम लोगों ने और पड़ोस के अन्य व्यापारियों के सहयोग से आग को रोके रखा और दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो चुका था।