उत्तर प्रदेश

शामली आ रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल -शामली प्रशासन अलर्ट

Shiv Kumar Mishra
28 April 2022 7:46 PM IST
शामली आ रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल -शामली प्रशासन अलर्ट
x

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 29 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को श्यामली के कस्बा थाना भवन अर्पण पब्लिक स्कूल में पहुंचेंगे। जनपद शामली मैं अपना दौरा करेंगी जिसको देखते हुए शामली डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया व पुलिसकर्मियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जनपद शामली में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 29 अप्रैल को शामली आ रही हैं जिसको लेकर शामली प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है तो वहीं डीएम शामली जसजीत कौर व एसपी सुकृति माधव मिश्रा ने जनपद शामली के थाना भवन में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया वह जांच कर सभी अधिकारियों को तैयारी पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए,उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को थाना भवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में आएंगी।

इससे पूर्व गुरुवार की शाम जिला अधिकारी जगजीत कौर, एडिशनल एसपी ओपी सिंह थाना भवन अर्पण पब्लिक स्कूल पहुंचे तथा सुरक्षा का जायजा लिया। उनके साथ लखनऊ से आई सुरक्षा कर्मियों की टीम भी पहुंची तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ सुरक्षा की जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाहन द्वारा अर्पण पब्लिक स्कूल थाना भवन पहुंचेंगे उसके बाद आंगनबाड़ी एडॉप्शन प्रोग्राम मैं जाएंगी वही माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर शामली का भी निरीक्षण करेंगी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मैं 12:30 बजे भोजन और आराम की व्यवस्था भी की गई है वही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल शामली जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करेंगी।


Next Story