- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाईकोर्ट के न्यायाधीश...
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने कैराना, कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण
जनपद न्यायालय में हाई कोर्ट के जस्टिस व जनपद के प्रशासनिक न्यायाधीश को अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया। इससे पहले न्यायाधीश ने कैराना स्थित कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया।हाई कोर्ट के जस्टिस व जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश समीर जैन कैराना पहुंचे।
यहां पर प्रशासनिक न्यायाधीश ने जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य के साथ कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान परिवार न्यायाधीश अरविन्द मलिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका यादव, सिविल जज सीनियर डिविजन विजय वर्मा, सिविल जज सीनियर डिविजन प्रतिभा, अपर जिला सत्र न्यायाधीश मुमताज अली, रेशमा चौधरी, सुबोध सिंह, सुरेन्द्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार व सुधा वर्मा के अलावा अधिवक्ता मौजूद रहे।बाद में बार भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव जावेद अली ने प्रशासनिक न्यायाधीश समीर जैन व जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य को फुलमालाऐ पहना कर और प्रतीक चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया।
अधिवक्ताओ द्वारा कहा गया कि जनपद न्यायालय में रिक्त पदो पर न्यायाधीशो की तैनाती करायी जाये। जिस पर प्रशासनिक न्यायाधीश ने जल्द ही समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया