उत्तर प्रदेश

शामली में हिंदू युवक ओर मुस्लिम युवती विवाह के लिये पहुचे थाने, तो फिर क्या हुआ?

Shiv Kumar Mishra
15 March 2020 4:20 PM IST
शामली में हिंदू युवक ओर मुस्लिम युवती विवाह के लिये पहुचे थाने, तो फिर क्या हुआ?
x

जनपद शामली के सदर महिला थाने में उस वक़्त हड़कम मच गया. जब शामली के रहने वाले हिन्दू युवक व मुस्लिम युवती विवाह करवाने के लिये महिला थाने में पहुचे पर जांच करने पर युवती बालिग ओर युवक नाबालिक निकला.

दरअसल मामला जनपद शामली का है. जहां दयानंद नगर के रहने वाले अमित कश्यप का सामने रहने वाली नारगीश के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था .लेकिन घरवालो को ये मंजूर नही था कि अलग धर्म के लोग आपस मे विवाह करे. इसी बात से खफा होकर युवक युवती थाने में विवाह करने के लिये पहुँच गए.

परंतु जब युवक युवती से i.d प्रूफ मंगा गया तो आधार कार्ड में युवती बालिग ओर युवक नाबालिग निकला. इसी बीच मे कुछ हिंदूवादी संघटन के लोग ओर कुछ मुस्लिम लोग भी वह इकठा हो चुके थे और दोनों ही अपनी अपनी बात रख रहे थे. मामले को बढ़ता देख महिला कोतवाल ने दोनों पक्षो से कहा कि बैठकर आपस में देख लो क्या करना है. इस पर दोनों पक्षों की रजामंदी से युवक व युवती को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया.

Next Story