शामली

किसान नेता को अस्पताल संचालक ने दी जान से मारने की धमकी, जिला अधिकारी शामली को सोपा ज्ञापन

Shiv Kumar Mishra
11 Oct 2023 9:06 AM GMT
किसान नेता को अस्पताल संचालक ने दी जान से मारने की धमकी, जिला अधिकारी शामली को सोपा ज्ञापन
x
Hospital operator threatened to kill farmer leader, SOPA memorandum to District Officer Shamli

जनपद शामली कलेक्ट्रेट में आज किसान नेता विनोद निर्वाल दर्जनों किसानों के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी शामली को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शामली में वह फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर रहे हैं ,जिससे फर्जी अस्पताल और क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है,तो वहीं एक अस्पताल संचालक ने किसान नेता विनोद नीरवाल को जान से मारने की धमकी दी है,जिससे किसान नेता ने शामली कलेक्ट पहुंचकर जिला अधिकारी शामली को एक ज्ञापन सोपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

किसान नेता विनोद निर्वाल ने बताया कि वह किसान की समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रहते हैं वह एक समाजसेवी है इस समय वह फर्जी डॉक्टर फर्जी प्राइवेट नर्सिंग होम के विरुद्ध शिकायत कर जांच कर रहे हैं जिस कारण उनकी जान के दुश्मन फर्जी डाक्टर व फर्जी नर्सिंग होम संचालक बन गए हैं। जिससे अपनी जान का खतरा बना हुआ है उक्त लोग पूर्व में भी उन्हें रास्ते में वह फोन पर धमकियां दी जा रही है वहीं कल दिनांक 10-10 2023 को समय करीब 12:30 दोपहर के समय और शाम 7:32 के वक्त विनोद निर्वाल के मोबाइल फोन पर देव हॉस्पिटल के मालिक अर्जुन उर्फ नरदेव से कई बार धमकियां मिली इससे में भी रात्रि में और व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

साथ ही विनोद निर्मल किसान नेता ने बताया कि योगेश चौधरी डॉक्टर रिहान जेडी एमबीबीएस ने गाली ग्लोच करते हुए कहा अब तुझे ही देखना है तुझे जिंदा नहीं रहना अब मरना होगा जितनी शिकायत करनी है कर ले विनोद निर्मल शामली जिले के गांव में किसान पंचायत किसानों के सुख-दुख में देर सवेर आते जाते रहते हैं, वहीं उनके आर्थिक प्रयास से फर्जी डॉक्टर एचपी सिंह एमबीबीएस एमडी के विरुद्ध करना कोतवाली में अपराध संख्या 413 /22 मुकदमा पंजीकृत है जो हाल में मुजफ्फरनगर जेल में है।

फर्जी डॉक्टर शमशाद अनवर एमबीबीएस एनेस्थीसिया जिनके विरुद्ध थाना आदर्श मंडी में मुकदमा अपराध संख्या 0158/ 22 पंजीकृत है जो देव हॉस्पिटल में था अब फरार है उक्त कार्रवाई से फर्जी अस्पताल संचालक व संरक्षक देव हॉस्पिटल वह फर्जी डिग्री धारी डॉक्टर शमशाद अनवर विनोद निर्मल किसान नेट की जान के दुश्मन बन गए हैं और वह कभी भी अवसर मिलते ही प्रार्थी को जान से मार मरवा सकते हैं ,या वह किसी फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं, विनोद निरवाल किसान नेता ने बताया कि उनकी जान को गंभीर गंभीर खतरा बना हुआ है।

अमर राठी शामली

Next Story