शामली

शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफ़ाश हज़ारों लीटर शराब बरामद

Special Coverage News
4 March 2019 10:34 PM IST
शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफ़ाश हज़ारों लीटर शराब बरामद
x
शामली पुलिस के चक्रव्यूह में फँसा एक शातिर शराब तस्कर ट्रक समेत

शामली पुलिस का शानदार कामयाबी मिली है, जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफ़ाश कर दिया, इतना ही नहीं हज़ारों लीटर शराब बरामद भी की. जिसकी कीमत लाखों रूपये में आंकी गई है.

जब से जिले में एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने कमान संभाली है तब से अपराध और अपराधी के होश उड़े हुए है. इस क्रम में जिले की पुलिस ने एक शातिर तस्कर ट्रक समेत शामली पुलिस के चक्रव्यूह में फंस गया. जिसके कब्जे से 3200000 (बत्तीस लाख) रूपये क़ीमत की 7200 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद की.

मुख़बिर की सटीक सूचना पर तत्परता से घेराबन्दी करते हुए हरियाणा मार्का क़रीब 7200 लीटर अवैध शराब व दस टायरा ट्रक बरामद किया गया. बरामद अंग्रेज़ी शराब अम्बाला से लोड कर लखनऊ के रास्ते मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) भेजी जा रही थी.

शामली पुलिस ने तस्करों की योजना को नाकाम कर एक तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया है. एसपी अजय कुमार ने इस काम को करने वाली टीम को 10,000 का नक़द ईनाम देने की घोषणा की.


Next Story