उत्तर प्रदेश

Exclusive : माता-पिता के सपनों को साकार करने वाले IPS सुकीर्ति माधव मिश्रा ने कर दिये हैं अपने इरादे जाहिर

Arun Mishra
31 Dec 2020 10:23 PM IST
Exclusive : माता-पिता के सपनों को साकार करने वाले IPS सुकीर्ति माधव मिश्रा ने कर दिये हैं अपने इरादे जाहिर
x
'स्पेशल कवरेज न्यूज़' के चीफ एडिटर शिव कुमार मिश्रा द्वारा युवा आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा, शामली एसपी से बात चीत की गई

शामली : स्पेशल कवरेज न्यूज़ की टीम द्वारा आज युवा दिलों की धड़कन और युवाओं के आदर्श एसपी शामली सुकीर्ति माधव के साथ शामली जिले में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए विशेष बातचीत की गई ।जिसमें एसपी ने माना कि शामली जिला छोटा भले ही हो लेकिन संवेदनशील है। उन्होने साफ तौर पर कहा की अपरधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।वहीं एसपी द्वारा अपनी कार्यप्रणाली और कार्यकुशलता का ट्रेलर पेट्रोल पम्प लूट करने वाले बदमाशो को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार करके दिखाया जा चुका है।जिससे उन्होंने अपराधियों के खिलाफ अपने इरादे जाहिर कर दिए है। जिससे कहीं ना कहीं अपराधियों में पुलिस का खोफ उत्पन्न हुआ है।

आपको बता दे की गुरुवार को 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' के चीफ एडिटर शिव कुमार मिश्रा द्वारा युवा आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा, शामली एसपी से बात चीत की गई। सबसे पहले हम आपको इस तेज तर्रार आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा का परिचय करा दे।

सुकीर्ति माधव मिश्रा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी है।शामली उनका एसपी के रूप में पहला जनपद है। इससे पहले वह इलाहाबाद और प्रयागराज में एसपी और एएसपी के पद पर तैनात रह चुके है। जहां उन पर वाराणसी में सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी थी जहा वे एएसपी के पद पर तैनात थे। उनकी नियुक्ति अभी हाल ही में शामली एसपी के पद पर हुई थी।जहा उन्होंने 2 दिसंबर को चार्ज लिया था। यूपी के इलाहाबाद में 1 जनवरी 2018 सीओ सिटी थर्ड के रूप में उनकी पहली नियुक्ति हुई थी। जहां उन्होंने अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए लाखो रुपए का पैकेज ठुकरा दिया।और आईपीएस बनने का ठन लिया था। जहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में देश के इस सबसे बड़े इस एग्जाम को पासआउट कर लिया लेकिन 2014 में उन्हें जो सफलता मिली थी वो आईआरएस था।लेकिन उन्हें तो आईपीएस बनना था। जहां उन्होंने पुनः फिर प्रयास किया। जहां वे फिर सेलेक्ट हो गए और उन्होंने आईपीएस बन अपने माता पिता के सपनों को साकार कर दिया।वहीं उन्होंने देश के करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल का बनते हुए उनके लिए एक जीवंत मिसाल कायम की है।

वहीं उनके एसपी के रूप मे पहले जनपद शामली में उनकी नियुक्ति हुई है। शामली जिला भले ही छोटा हो लेकिन संवेदनशील है। क्योकि एक तरफ तो शामली जनपद की सीमाएं हरियाणा में लगी है। जहां खादर में अवैध खनन भी चलता है जो कि अपराध की जननी बाई। वहीं अपराध के मामले में शामली के समीपवर्ती जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत भी अहम स्थान पाते है।ऐसे में वे किस तरह से शामली को अपराध मुक्त करेंगे ये एक बड़ी चुनौती है। एसपी का कहना है। शामली संवेदनशील जिला है, लेकिन हमने अपने विभाग को पूरी तरह सतर्क किया है, वहीं इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार किया गया है उसी के तहत अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी है। जिससे अपराधियों पर लगाम लग सके और उनके दिलो में पुलिस का खोफ कायम किया जाएगा। वहीं विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों कि लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लोगो में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करेंगे।

उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि माना की शामली कृषि प्रधान जिला है जहा आजकल किसानों को लेकर आजकल समस्याएं आ रही है। लेकिन संवाद बनाए रखने से लगातार समाधान निकल रहा है। हम लगातार किसान नेताओ और किसानों से वार्ता कर रहे है। हम लगातार किसानों की विद्युत की आदि की समस्याओं का समधन भी करा रहे है। यहां के किसान पुलिस प्रशासन को सपोर्ट कर रहे है।किसानों की यह पर काफी समस्याएं है। लेकिन एक दूसरे के सपोर्ट के चलते धीरे धीरे सभी समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

उन्होने फरियादियों के लिए पुलिस को संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी फरियादी पुलिस के पास तब जाता है जब वह समस्या में होता है। अगर हम उसके स्थान पर खुद को रखकर देखे की अगर हम इस समस्या में होते तो हमे पुलिस से किस तरह का व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे लगातार अपने विभाग के लोगो को जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि जब तक हम जनता के जूतों में अपने पैर नहीं डालेंगे तब तक हम उनके दर्द को नहीं समझ सकते। हम उसे अपना रिलेटिव या कोई भी जानकर मानकर देखे तो हम कैसा व्यवहार करेंगे। उन्होंने पुलिस को जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ने को प्रेरित किया।संवेदनशील पुलिस ही अच्छी पुलिस हो सकती है।

उन्होंने ग्राम स्तर पर रांजिशो को लेकर कहा की कुछ विवाद ग्राम स्तर पर होते है। जिनमे अगर समय रहते कार्यवाहीं ना की जाए तो ये विवाद बड़ा रूप धारण कर लेते है। लेकिन खास तौर पर ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर ऐसे मामलों के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गई है। कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।

वहीं नए साल मनाए जाने को लेकर एसपी ने कहा किसी भी प्रकार का सार्वजनिक प्रोग्राम बिना परमिशन के नहीं मनाए जाएंगे जो कि शासन की गाइडलाइंस है। चुकी देश इस वक्त महामारी के दौर में है।वहीं उन्होंने बताया कि नए वर्ष के हर्ष में बिना परमिशन पार्टियां करने वाले हुड़दंग करने वालो के लिए जनपद के सभी सेंसेटिव पॉइंट्स पर पुलिस की विशेष टीम तैनात रहेगी। हुड़दंग करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान 48 घंटे तक जारी रहेगा।

Next Story