- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Anushka suicide case:...
Anushka suicide case: कैराना की छात्रा अनुष्का सुसाइड मामला, घटनास्थल से एकत्र किए सबूतों को फॉरेंसिक लैब के लिए भेज
जनपद शामली के कैराना में छात्रा की मौत के प्रकरण में पुलिस ने, घटनास्थल से एकत्र किए सबूतों को फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने छात्रा की मौत के प्रकरण में घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा कर फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है जिससे जल्द ही पुलिस छात्रा की मौत की उलझी गुत्थी को सुलझा सकेगी। उक्त प्रकरण में पुलिस प्रत्येक बिंदु पर गहराई के साथ जांच कर रही है ताकि छात्रा की मौत के पीछे की कहानी का खुलासा हो सके।
बताते चलें कि गत दिनों पूर्व नगर के डीके पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल के पुत्र आदित्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कराया था। स्कूल स्टाफ का कहना था कि कक्षा 9 की छात्रा सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई थी। पेपर के फेल होने के बाद सदमे में आकर उसने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी ।
परिजनों का आरोप लगाया था कि स्कूल के प्रिंसिपल के बेटे के उकसाने के बाद छात्रा की बिल्डिंग से गिरने के बाद मौत हुई है पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी थी।कोतवाली कैराना पर तैनात विवेचक केपी सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में प्रत्येक बिंदु पर पुलिस की जांच जारी है उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके से इकट्ठा किए गए सबूतों को फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया गया है ताकि जांच में सही खुलासा हो सके,आपराधिक घटना होने पर पुलिस का पहला कार्य सबूत और नमूनों को एकत्र करना होता है। जिससे अपराधी तक जल्द पहुंचा जा सके, इसके लिए पुलिस को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं देखना होगा कि छात्रा अनुष्का की मौत की गुत्थी खुलकर पुलिस जांच में क्या आता है। यह तो आने वाला समय बताएगा।