शामली

शामली में एसपी को देख दौड़े माफिया, प्रशासन ने अवैध पशु पैठ माफियाओं का किला किया ध्वस्त,14 पशु मुक्त कराए,10 गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
18 July 2020 9:41 PM IST
शामली में एसपी को देख दौड़े माफिया,  प्रशासन ने अवैध पशु पैठ माफियाओं का किला किया ध्वस्त,14 पशु मुक्त कराए,10 गिरफ्तार
x
पशु व्यापारियों द्वारा टीनशेड डालकर किये गये अतिक्रमण पर चाबुक चलाते हुए कराया ध्वस्त, मचा रहा हडकंप

शामली -कैराना में अवैध पशु पैठ पर एसडीएम कैराना ने बडी कार्यवही करते हुए अवैध अतिक्रमण कर लगाये गये टीनशेडों को उखडवा कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी है।

शनिवार को एसडीएम कैराना उदभव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ कैराना- कांधला मार्ग पर स्थित अवैध पशु पैठ पर पहुंचे,जहां उन्होंने बडी कार्यवाही करते हुए पशु व्यापारियों व अन्य लोगों द्वारा अवैध तरीके से टीनशेड डालकर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कराया और मौके पर मौजूद लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफतारी करायी। उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियां के खिलाफ की गयी कार्यवाही के बाद हडकंप मचा हुआ है।

एसडीएम कैराना उदभव त्रिपाठी का कहना है कि नगर के कैराना-कांधला रोड पर अवैध पशु पैठ की शिकायत मिल रही थी,जिसके बाद मौके पर छापेमारी की गयी तो मौके से पशुओं के छोटे बच्चे मिले हैं,जिन्हें पशु पालन विभाग के सौंपा गया है और पशु व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी ध्वस्त करा दिया गया है।जिसमें ग्यारह पशु व्यापारियों पर कार्यवाही अमल में लाते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

एसपी शामली विनीत जयसवाल कैराना से कांधला होते हुए जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने वहां पर अवैध पशु पैठ लगी देखी और कैराना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कैराना पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फान न में कैराना पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा मौके पर पहुंच गए और अवैध पशु पैठ लगा रहे पशु व्यापारियों को मौके पर पकड़ लिया।

Next Story