उत्तर प्रदेश

शामली में एक दिन की कोतवाल बनी महिमा बजाज

Shiv Kumar Mishra
20 Nov 2020 4:58 PM IST
शामली में एक दिन की कोतवाल बनी महिमा बजाज
x

शामली जनपद में विश्व बाल दिवस के अवसर पर हिन्दू महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा महिमा बजाज को एक दिन का कोतवाल बनाया गया है। वही विश्व बाल दिवस के साथ-साथ यूपी में महिला सशक्तिकरण का अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके चलते जनपद में महिला को सम्मान दिलाने और उनकी सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है।

वही सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय और एएसपी के बराबर में बैठी महिमा बजाज ने पीड़ितों की शिकायत सुनी है और उनका तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वही एक दिन का कोतवाल बनने के बाद महिमा बजाज ने गर्व महसूस करते हुए भारत देश से क्राइम खत्म करने के अपील की है।

दरअसल आपको बता दें कि आज विश्व बाल दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते जनपद शामली की सदर कोतवाली में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा महिमा बजाज को 1 दिन का कोतवाल नियुक्त किया गया है। वही कोतवाली में पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के बराबर में बैठी 1 दिन की कोतवाल महिमा बजाज ने पीड़ितों की शिकायत सुनी है। जिसमें महिमा बजाज के सामने एक पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा काफी दिन से उसके साथ मारपीट कर रहा है।

वही अब वह न्याय के लिये अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय के लिये आयी है। वहीं महिमा बजाज ने पीड़िता की शिकायत सुन उस पर तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वही एक दिन का कोतवाल बनने के बाद महिमा बजाज ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया है।

जिसके बाद बजाज ने महिलाओं से अपील की है कि यदि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की शिकायत होती है तो वह पुलिस कंट्रोल रुम पर शिकात दर्ज करा सकती है जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाएगा। साथ ही महिमा बजाज ने कहा कि मैं चाहती हूं कि भारत देश से क्राइम खत्म हो जाये और एक अच्छे भारत का निर्माण हो सके।

Next Story