उत्तर प्रदेश

पुलवामा हमले में शहीद की प्रतिमा का अनावरण

Shiv Kumar Mishra
14 Feb 2021 1:34 PM IST
पुलवामा हमले में शहीद की प्रतिमा का अनावरण
x

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शामली के शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का आज उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के द्वारा अनावरण किया गया। इस दौरान उन्होंने शामली जिले के दो मार्गो के नाम पुलवामा हमले में शहीद हुए दोनों भारत मां के वीर सपूतों शहीद अमित कोरी व प्रदीप कुमार के नाम पर किए जाने की घोषणा की।

दरअसल आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामली जनपद के 2 जवान शहीद हो गए थे। जिनके नाम अमित कोरी व प्रदीप कुमार थे। आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद अमित कोरी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया।

इस दौरान सुरेश राणा ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग भारतीय सेना में भर्ती होकर के देश की सेवा करें और इस जज्बे को लगातार आगे बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि शहीद की मूर्ति को देख कर के युवाओं में देश प्रेम की भावना और जज्बा बढ़ता है।

इस मौके पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story