- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शामली में कोरोना के...
उत्तर प्रदेश
शामली में कोरोना के चलते बंदर ने लगाया मास्क, वीडियो हुआ वायरल
Shiv Kumar Mishra
14 Jun 2020 7:05 PM IST
x
करोना काल में इंसानों के साथ-साथ बंदर भी मास्क लगाए दिख रहे हैं. बंदरों का ये मास्क लगाए वीडियो खूब वायरल हो रहा है . जिसमें आप देख सकते हैं कि बंदर कैसे मुंह पर मास्क लगाए कुदफान करता दिखाई दे रहा है.. बंदर एक पेड पर बैठा मास्क लगाए दिख रहा है.
बंदर मुंह से मास्क हटने पर तुंरत मास्क लगाते दिखता है. हालांकि बंदर यह मास्क खेल खेल मे लगाए हुए हैं. बंदर ने यह मास्क पॉलिथीन का बना रखा है. फिर भी क्षेत्र मे यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो झिंझाना थाना क्षेत्र का है.
Next Story