उत्तर प्रदेश

Shamli News : पहले दिया तीन तलाक, अब कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा आरोपी दामाद

Shiv Kumar Mishra
12 May 2022 11:05 AM IST
Shamli News : पहले दिया तीन तलाक, अब कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा आरोपी दामाद
x

अमर राठी

शामली: जिले के कांधला थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने दामाद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़ित व्यक्ति को पुलिस ने जांच के बाद कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

दरअसल आपको बता दे कांधला थाने पहुंचे व्यक्ति अब्बास ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके दामाद ने कुछ समय पहले उसकी पुत्री को फोन पर तीन तलाक दे दिया था ओर जब हम लोग उक्त मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे। तो अब वह हम लोगो को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित का आरोप है कि अब उसका दामाद उसे अब जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके दामाद ने कहा है कि यदि तुमने अपनी पुत्री की दूसरी शादी की तो वह तुम्हें जान से मार देगा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Next Story