उत्तर प्रदेश

शामली में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे लोग, बिना मास्क के नजर आ रहे बाजारों में लोग

Shiv Kumar Mishra
13 May 2022 5:17 PM IST
शामली में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे लोग, बिना मास्क के नजर आ रहे बाजारों में लोग
x

जनपद शामली में कोरोना के केस मिलने से जहां हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पर चारों में भीड़ बढ़ती जा रही है लोग कोरोना का इलाज का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे प्रशासन ने जहां मार्क्स ना लगाने वालों पर ₹500 का जुर्माना भी अदा करने के निर्देश दिए हैं तो वही यह प्रक्रिया भी बाजारों में नजर नहीं आ रही वही लगातार शामली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन भी लोगों से करो ना गाइडलाइन और मांस लगाने को लेकर अपील लगातार कर रहे हैं।

शामली कोरोना के केस भी जिले में मिल रहे हैं। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है। इसके बाद भी बहुत कम लोग मास्क लगा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। अप्रैल माह में देश में कोरोना केस बढ़ने लगे थे। सरकार अलर्ट हो गई थी और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया था। 29 अप्रैल से जिले में भी केस मिलने शुरू हो गए हैं, लेकिन बाजार, अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। रोजाना हर जगह भीड़ रहती है।

चिकित्सक डा. पंकज गर्ग का कहना है कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। मास्क लगाना तो सामान्य बात ही है। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। वहीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि सभी से अपील है कि मास्क जरूर लगाएं और बार-बार हाथ भी पहले की तरह धोते रहें। अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो नजदीकी केंद्र पर जाकर लगवा लें।

Next Story