उत्तर प्रदेश

नाबालिग बालिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

Shiv Kumar Mishra
28 Oct 2020 9:08 AM IST
नाबालिग बालिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा
x
शामली: सदर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल कि है।जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी वाडा का है।जहा कुछ दिन पूर्व मोहल्ले में ही रहने वाले युवक सऊद ने एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए और उस पर अवैध सम्बन्धों का दबाव बनाते हुए उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर बनाने की धमकी देने लगा।

जब नाबालिग बालिका ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।जिस संबंध में थाना कोतवाली में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

जिसमें मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के घर से आरोपी को दबोच लिया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे जेल भेज दिया है।

Next Story