शामली

पुलिस को गुमराह करना पड़ा काँधला के हिस्ट्रीशीटर एवं अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय को महंगा, एसपी ने किया 20000 हजार का इनाम घोषित

Special Coverage News
13 Sep 2019 4:01 PM GMT
पुलिस को गुमराह करना पड़ा काँधला के हिस्ट्रीशीटर एवं अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय को महंगा, एसपी ने किया 20000 हजार का इनाम घोषित
x

शामली जिले थाना काँधला के हिस्ट्रीशीटर संख्या 76 A पर नामदर्ज अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी आशुतोष पाण्डेय उर्फ़ अश्विनी उर्फ़ भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय पर शामली पुलिस द्वारा रूपया 20,000 /- का ईनाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने दी।

एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय के ख़िलाफ़ विभिन्न प्रदेशों में अब तक 19 गंभीर मामले पुलिस के अभिलेखों में दर्ज हो चुके हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि, इस इनामिया हिस्ट्रीशीटर के ख़िलाफ़ अब तक अवैध गौतस्करी (3/5 A Cow Slaughter Act), बलात्कार का प्रयास (376/511 IPC), हत्या का प्रयास (307 IPC), रंगदारी माँगने का अपराध (386 IPC), चार सौ बीसी (420 IPC) व धोखाधड़ी के अन्य मामले (467, 468, 471 IPC) दर्ज हो चुके हैं।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि इतना ही नहीं, इस कुख्यात अपराधी के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक माहौल ख़राब करने का अपराध (153 A IPC), गुण्डा ऐक्ट (UP GOONDA ACT), गैंग्स्टर ऐक्ट (गिरोहबंद अधिनियम), आई टी ऐक्ट (IT ACT), अपने जान-पहचान वालों को भी धोखे से फ़र्ज़ी केस में फँसाने के संगीन व घिनौने अपराधों (420, 211, 342 IPC) समेत मारपीट (323, 324 IPC) के भी कई मुकद्में दर्ज हो चुके हैं; और पुलिस अधिकारियों द्वारा चार्ज-शीटेड भी किए गए हैं।

एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस हिस्ट्रीशीटर के बारे में कई बार यह भी तथ्य सामने आए हैं कि यह कुख्यात अपराधी सही काम करने वाले अधिकारियों, इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ दुस्साहसिक रूप से अनाप-सनाप संदेश सोशल मीडिया पर लिखना व वायरल करना वर्तमान में इसका पसंदीदा शग़ल बन चुका है। ख़ास तौर पर इसके द्वारा दबाव बनाने के लिए आय से अधिक संपत्ति की जाँच कराने के बेबुनियाद व अनर्गल आरोप लगाए जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इस इस अंतर्राज्यीय कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी व रूपया 20 हज़ार के इनामिया के बारे में कोई भी सूचना मिले तो निम्न मोबाइल नम्बरों पर तत्काल अवगत कराएँ-प्रभारी निरीक्षक काँधला, 9454404071, पुलिस कण्ट्रोल रूम शामली 9454405124. सूचना देने वाले को अग्रिम धन्यवाद।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story