उत्तर प्रदेश

शामली में पंचायती चुनाव में वितरित की जा रही 25 पेटी शराब सहित प्रधान पुत्र को किया गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
25 April 2021 5:58 PM IST
शामली में पंचायती चुनाव में वितरित की जा रही 25 पेटी शराब सहित प्रधान पुत्र को किया गिरफ्तार
x

जनपद शामली में कस्बा कांधला पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. कांधला पुलिस ने पंचायती चुनाव में वितरित की जा रही है. अवैध 25 पेटी शराब की बरामद की है, जोकि पंचायती चुनाव में लोगों को लुभाने के लिए वितरित की जानी थी. पुलिस ने 25 पेटी अवैध शराब के साथ प्रधान पद प्रत्याशी के बेटे को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है.

दरअसल आपको बता दें जनपद मैं आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके अनुसार कोई भी चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकते हैं. थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा शराब वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई.

जिस के क्रम मैं थाना कांधला पुलिस द्वारा इस्लामपुर घसौली में तत्काल पहुंचकर प्रधान पद प्रत्याशी श्रीमती मीना का पुत्र इंतजार पुत्र तमसो व उनके समर्थकों द्वारा समर्थकों में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुलाकर वह वोटरों के घर जाकर शराब वितरित किए जाते हुए पाए गए, वहीं पुलिस ने शराब कि 25 पेटी सहित प्रधान पुत्र को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Next Story