शामली

अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है जिला पंचायत अध्यक्ष की ये कुर्सी, गठबंधन का दबदबा

अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है जिला पंचायत अध्यक्ष की ये कुर्सी, गठबंधन का दबदबा
x

शामली । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर, कलेक्ट्रेट शामली में वोटिंग जारी है, वहीं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है, चुनाव स्थल पर प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है, वही जनपद में शाम तक पता लग जाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सर सजदा है

भाजपा प्रत्याशी मधु और रालोद सपा प्रत्याशी अंजलि के बीच चल रही है कांटे की टक्कर,जनपद के विजय घोषित सभी 19 सदस्य करेंगे मतदान,जनपद शामली में मधु जो वार्ड नंबर 14 से जीत कर आई है को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है,और वार्ड नंबर 1 से जीत कर आई अंजलि को सपा और रालोद गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा हाईकमान की ओर से कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा को भाजपा प्रत्याशी जिताने की मिली है जिम्मेदारी,सपा के जिलाध्यक्ष ने भी अपने पक्ष में 11 से अधिक सदस्य होने का किया है दावा,जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में रालोद के समर्थन से 5, सपा के समर्थन से 2 और भाजपा के समर्थन से 4 सदस्य जीत कर आए हैं बाकी सदस्य निर्दलीय माने जा रहे हैं,जनपद में गठजोड़ की राजनीति आज शाम तक क्या परिणाम देती है आने वाला समय बताएगा।

Next Story