उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामली जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार से किया सम्मानित

Shiv Kumar Mishra
25 April 2021 8:59 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामली जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार से किया सम्मानित
x

शामली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के अधिकारियों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा की और विकास कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने जिला पंचायत शामली को सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत चुने जाने पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया।

शनिवार को राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत से वर्चुअल संवाद किया। इस बीच में शामली जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र एवं 50 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई। शामली एनआईसी भवन में जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत की प्रशासक जसजीत कौर और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मुकेश जैन मौजूद रहे।

Next Story