उत्तर प्रदेश

शामली में आई 20 में मिली प्रोपर्टी डीलर की लाश

Shiv Kumar Mishra
15 Sept 2020 10:58 AM IST
शामली में आई 20 में मिली प्रोपर्टी डीलर की लाश
x

शामली: जिले क थाना कैराना कोतवाली के इलाके में एक आई 20 गाड़ी में मिला युवक का शव पड़ा मिला. गाडी में शव मिलने के जानकारी मिलने पर इलाके में हडकम्प मच गया. आनन फानन में शव की पहचान कराई गई तो शव प्रोपर्टी डीलर का निकला जो कैराना का ही रहने वाला था. कैराना कोतवाली क्षेत्र बराला बाईपास का मामला है.

मिली जानकारी के मुताबिक कैराना के पावटी गाँव का रहने वाला मुरसलीन का आई 20 गाडी में खून से लथपथ शव मिला. मृतक के गले व चेहरे पर चोट के निशान थे. गाडी में शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त कराई गई. मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर के रूप में हुई जो कैराना के गाँव पावटी का रहने वाला है.

पुलिस एन शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है जबकि परिजनों से मामले को लेकर जानकारी कर रही हाई जबकि इस मामले की गहनता से जांच में जूट गई है.

Next Story