उत्तर प्रदेश

Shamli News: गन्ने के खेत में चल रही शराब भट्टी पर छापा,1 आरोपी 45 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार 200 लीटर लहन किया नष्ट

Shiv Kumar Mishra
29 April 2022 8:29 PM IST
Shamli News: गन्ने के खेत में चल रही शराब भट्टी पर छापा,1 आरोपी  45 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार 200 लीटर लहन किया नष्ट
x
पुलिस ने भटटी चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Shamli News : जनपद शामली की कस्बा कैराना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव कंडेला के जंगल में एक ईख के खेत पर छापा मार कर अवैध शराब बनाने की भट्टी पकडी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया और 45 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। मौके से 200 लीटर लहन नष्ट किया गया।

मुखबिर की सूचना पर कैराना पुलिस ने कंडेला के जंगल में मोतीराम के ईख के खेत में छापा मारा। मौके पर अवैध शराब बनाने की भटटी चल रही थी। पुलिस ने भटटी चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 45 लीटर कच्ची शराब, 2 किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण 1 स्टील की प्लेट, 1 भिगौना, 1 पाइप, लोहे का ड्रम बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया।कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी राजपाल निवासी कंडेला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

अमर राठी की रिपोर्ट

Next Story