शामली

बारिश से जनजीवन बेहाल, शामली हुई जलमग्न

Shiv Kumar Mishra
13 Aug 2020 7:42 PM IST
बारिश से जनजीवन बेहाल, शामली हुई जलमग्न
x

जनपद शामली में पिछले 17 घंटे से चल रही बारिश से शामली में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. जहां मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया. वहीं सड़कों वह मुख्य चौराहों पर जलभराव जैसी समस्या पैदा हो गई.

वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर धारी अलर्ट घोषित किया है. शामली के बाजारों मैं दुकानदारों की दुकानों तक पानी घुस गया, और बाजारों में वाहन चलाने वाले चालकों को बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है, तो वही मानसून ने भी दस्तक दे दी है, जनपद शामली में पिछले 17 घंटे से चल रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है, नगर की सड़कों, वह महलों में जलभराव जैसी समस्या पैदा हो गई हैं.

वही लगातार 17 घंटे से चल रही बारिश अभी भी जारी है. जनपद शामली में नदी नाले और सड़कों पर पानी उफान ले रहा है. जहां बाजारों में दुकानदारों की दुकानों तक भी पानी घुस गया, जहां तेज बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है. नगर में बाजारों में पानी भर रहे दुकानदार ने बताया रात से मूसलाधार बारिश जारी है. जिससे बाजारों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.

Next Story