शामली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव ने महिला थाने में किया किड्स जोन का उद्घाटन

Shiv Kumar Mishra
4 April 2022 5:57 PM IST
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव ने महिला थाने में किया किड्स जोन का उद्घाटन
x

जनपद शामली के कोतवाली महिला थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्रा द्वारा महिला कॉन्स्टेबल के बच्चों के लिए नवसृजित किड्स जोन का उद्घाटन किया,महिला थाने में बनाये गए किड्स जोन में महिला सिपाहियों के बच्चों के खेलने के लिए अनेक प्रकार के खिलौने, झूले और पालने आदि से लेकर किताबों की व्यवस्था भी की गई है, महिला थाने में बनाये गए किड्स जोन में महिला सिपाहियों के बच्चों के खेलने के लिए अनेक प्रकार के खिलौने, झूले और पालने आदि से लेकर किताबो तक की व्यवस्था की गई है।

शामली जनपद के महिला थाना में आज फोर्थ क्लास की कर्मचारी ने नवसृजित किड्स जोन महिला थाना का उद्घाटन किया। आज किड्स जोन में महिला पुलिस कर्मियों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है तो वहीं महिला कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों के रखरखाव के लिए भी सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं इस मामले में एसपी साहब ने बताया कि यह सब पुलिसिया फंड के पैसों से कराया गया।

आपको बता दें, कि पूरा मामला जनपद के महिला थाना का है। जहां आप आज जिले के महिला थाने के अंदर नव सृजित किड्स जॉन का उद्घाटन श्रीमती महेंद्र देवी ने किया गया है। जो सदर कोतवाली में फोर्थ क्लास की कर्मचारी है। आज एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने खुद पहुच कर फोर्थ क्लास कर्मचारी महेंद्र देवी से उद्घाटन कराया। जिसमें महिला थाना में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के छोटे-छोटे बच्चों के खेलने के लिये किड्स की व्यवस्था की गई है।

बच्चों के खेलने का हर सामान रहेगा उपलब्ध

जिसमें बच्चों के बीएससी खेल खिलौने वह अन्य सुख सुविधाओं के लिए भी बंदोबस्त किए गए। मामले में एसपी ने बताया कि आज हम लोगों ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी महिंद्रा देवी के माध्यम से महिला थाना में किड्स जोन का उद्घाटन किया गया। जिसमें बच्चों के खेलने कूदने और सुख सुविधा के लिए सामानों की व्यवस्था की गई है। पुलिस के आने वाले बजट के रुपयों से बनाया गया।

Next Story