उत्तर प्रदेश

शामल: बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल का बयान, आपसी मतभेदों को सुलझाया जा गा

Shiv Kumar Mishra
8 Aug 2020 5:02 PM IST
शामल: बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल का बयान, आपसी मतभेदों को सुलझाया जा गा
x

जनपद शामली में कुछ किसानों वे वैश्य समाज के लोगों के बीच फेसबुक पर कमेंट को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों का आरोप है की आपत्तिजनक शब्द लिखने पर आपत्ति जताई है. वही बत्तीसा खाप चौधरी बाबा सूरजमल ने दोनों पक्षों से समझौता करने को लेकर सहमति जताई.

वह इस मामले को लेकर बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल सीओ शामली जितेंद्र कुमार से मिले और आपसी मतभेदों को आपस में ही सुलझाने को लेकर सीओ शामली से वार्ता की. बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल ने बताया यह अनिल मलिक ने यह कह दिया. आक बाई मंदिर तो बन ही रहा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई दिक्कत नी और उसमें बीमारी चल रही हॉस्पिटल बनवा दो कुछ. इसमें पंकज लाला बिगड़ गए. हमने ऑन के धमका दिए दोनों, और सीओ साहब को कह दिया है म्हारे आपस के मामले हैं, और शामली के वैश्य समाज से सारे व्यापारियों ते, और महरी जात बिरादरी और किसानों बिरादरी का वैश्य समाज से अच्छे संबंध हैं, और अच्छे ही संबंध रहेंगे. हम कोई विवाद होने नहीं देने के इस मसले को यहाँ का यही दबा देना चाहिए.

Next Story