उत्तर प्रदेश

शामली: मुजफ्फरनगर- दिल्ली हाईवे पर 33हजारी बिजली लाइन के खंबे टूटे, खंभों के नीचे से निकलते ग्रामीण

Shiv Kumar Mishra
12 July 2020 4:31 PM IST
शामली: मुजफ्फरनगर- दिल्ली हाईवे पर 33हजारी बिजली लाइन के खंबे टूटे, खंभों के नीचे से निकलते ग्रामीण
x

जनपद शामली के मुजफ्फरनगर दिल्ली हाईवे पर कस्बा बनत के समीप 33000 हजारी बिजली की लाइन के खंभे हल्की सी बारिश में ही, जमीन पर आ गिरे. जिससे शामली के कस्बा बनत वह आस-पास के गांव की बिजली आपूर्ति भी बाधित रही है.

दरअसल आपको बता दें जनपद शामली के कस्बा बनत में 33000 हजारी बिजली लाइन के खंबे हल्की सी बारिश हवा में ही जमीन पर आ गिरे. जिससे कोई हताहत तो नहीं हुआ. वही गांव वालों को बिजली ना आने की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है, और वहां के जो ग्रामीण है, खंभों के नीचे से अपने वाहन निकालकर अपने गांव में जा रहे हैं. वही दूसरा 33 000 का खंबा है . वह दिल्ली मुजफ्फरनगर हाईवे पर लटका हुआ है. जिसके नीचे से मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं.

दरअसल आपको बता दें हल्की सी बारिश मैं ही बिजली विभाग के 33000 हजारी लाइन के खंभे जमीन पर आ गिरे. वहीं बिजली विभाग द्वारा लगाए गए जर्जर खंभे के नीचे से निकलकर ग्रामीण अपने वाहनों पर सवार होकर अपने गांव जा रहे हैं. बिजली विभाग द्वारा खंभों के पास कार्य कर रहे युवक ने बताया कि रात को फोन आया था, खंबे टूट गए हैं, उन्हें ठीक करने आया हूं.

Next Story