शामली

शहीद की पत्नी की मांग 'सिर्फ बदला'

Special Coverage News
13 Jun 2019 1:28 PM IST
शहीद की पत्नी की मांग सिर्फ बदला
x

अमर राठी

अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शामली का जवान शहीद हो गया. शहीद जवान सतेन्द्र कुमार की आतंकी हमले में मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.शहीद जवान सतेंद्र कुमार कांधला थाना क्षेत्र के गाँव किवाना का रहने वाला है.

शहीद सत्येंद्र की पत्नी ने मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे बदला चाहिए सिर्फ बदला मैं और कुछ नहीं जानती कहा कि मैं अपने बच्चों को लेकर और कहां जाऊं मुझे और कुछ नहीं सिर्फ चाहिए बदला बदला.




अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए सत्येंद्र कुमार कश्यप शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव की वाला निवासी हैं. जो सीआरएफ में भर्ती 2010 में हुए थे. जिसके बाद इनकी शादी हुई और शहीेद के 2 बच्चे भी हैं. आतंकी हमले में शहीद की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

शहीद की पत्नी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने मोदी सरकार से सिर्फ एक ही गुहार लगाई कि मुझे अपने पति की मौत का सिर्फ और सिर्फ बदला चाहिए और कुछ नहीं साथ ही कहा कि मैं अपने बच्चों को लेकर आखिर जाऊं तो कहां जाऊं.

Next Story