उत्तर प्रदेश

शामली: गन्ना समिति चेयरमैन के साथ दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट में किसान अध्यादेश को लेकर किया प्रदर्शन

Shiv Kumar Mishra
21 Sept 2020 6:07 PM IST
शामली: गन्ना समिति चेयरमैन के साथ दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट में किसान अध्यादेश  को लेकर किया प्रदर्शन
x

शामली शामली के गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन वीर सिंह मलिक के साथ दर्जनों किसानों ने सांसद मेंपास हुए कृषि अध्यादेश बिल को वापस लिए जाने को लेकर किसानों के साथ एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा कृषि व किसान संबंधित बनाए गए कानूनों को वापस ले जाने के लिए शामली गन्ना समिति के चेयरमैन वीर सिंह मलिक ने दर्जनों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट शामली में अपना विरोध जताया, व एक ज्ञापन एसडीएम शामली को सौंपा.

गन्ना विकास परिषद शामली के चेयरमैन वीर सिंह मलिक ने बताया केंद्र सरकार द्वारा किसान संबंधित जो अध्यादेश लागू करने जा रही है. उससे देश का किसान बहुत आहत है जो किसान विरोधी कानून है जिससे देश का किसान भी आर्थिक हालत दयनीय हो जाएगी, और किसानों की नए-नए लागू कानूनों से किसान की कमर टूट जाएगी किसान पहले ही बहुत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि वह किसान संबंधित बनाए गए अध्यादेश कानूनों को अविलंब वापस कराए जाए जो जनहित में अति आवश्यक है.

Next Story