शामली

शामली: मृतक अजय पाठक परिवार के परिजनों ने शव को रखकर लगाया जाम,सीबीआई से की जांच की मांग, एसपी के आश्वासन पर खोला जाम

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2020 4:32 AM GMT
शामली: मृतक अजय पाठक परिवार के परिजनों ने शव को रखकर लगाया जाम,सीबीआई से की जांच की मांग, एसपी के आश्वासन पर खोला जाम
x
शामली के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मृतक पंडित अजय पाठक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर मृतक के बेटे भागवत शव रखकर दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जाम लगाया पुलिस से की एसआईटी सीबीआई की जांच मांग की.

जनपद शामली दिल्ली रोड पर परिजनों ने घंटों बाद जाम खोला. तब मासूम भागवत को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गये. सहारनपुर रोड गुरुद्वारे पर अजय पाठक के परिजनों ने मृतक मासूम भागवत के शव को रखकर जाम लगाया. पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं परिजनों ने एसआईटी और सीबीआई की जांच मांगकी. एसपी विनीत जायसवाल ने परिजनों को दिया एसआईटी जांच का आश्वासन तब जाकर परिजनों ने घंटों बाद जाम खोला और मासूम भागवत को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गये.

शामली के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मृतक पंडित अजय पाठक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर मृतक के बेटे भागवत शव रखकर दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जाम लगाया पुलिस से की एसआईटी सीबीआई की जांच मांग की.

परिजनों ने सड़क पर दरा बिछाकर जाम लगाया.आरोपी को फांसी की सजा की की मांग की मृतक सिंगर अजय पाठक के परिजनों ने एसपी शामली विनीत जायसवाल से अपनी मांगे रखी. एसपी शामली ने परिजनों को एसआईटी के जांच की मांग का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खुलवाया. मौके पर भारी पुलिस के साथ एसपी विनीत जायसवाल एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव वह बीजेपी के शामली विधायक तेजिंदर निरवाल हरवीर मलिक जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया .

आपको बता दें मृतक के परिजन पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट दिखाई दे रहे थे. उनको ₹60000 हजार रुपे मृतक अजय पाठक पर कर्ज होने की बात को नकारते हुए दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सड़क पर दरा बिछाकर मृतक अजय पाठक पर आरोप को गलत होना बताया और सही तरीके से पुलिस जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाए और फांसी की मांग की.

वही मृतक अजय पाठक सिंगर के दोस्त दिनेश कुमार ने पुलिस के खुलासे को निराधार बताया और कहां पुलिस का यह सही खुलासा नहीं है एक अकेला आदमी 4 हत्याएं नहीं कर सकता इसमें किसी और का भी हाथ होना बताया है और कहा आरोपी को हम फांसी चाहते हैं यही हमारी मांग है. विनीत जायसवाल ने परिजनों को एसआईटी की जांच की मांग को स्वीकार कर जाम खुलवाया.

जवाब मांगते सवाल: मृतक के परिजनों के

- अकेला शख्स चार लोगों का कैसे कर सकता है कत्ल

- शवों को खुर्द-बुर्द करने का क्या थी जरूरत

- केवल 50 हजार रुपये का लेन-देन हो सकता है चार कत्ल की वजह

- आरोपी की घर में मौजूदगी के थे कई गवाह, फिर भी कर सकता है कत्ल

- कत्ल के बाद घर के आसपास दो बजे तक क्यों टहलता रहा आरोपी

- खून सने कपड़ों में टोल प्लाजा से पकड़ा तो दिन में साफ कपड़ों में कैसे घूमता रहा आरोपी

- 15 घंटे तक भागवत का शव व खून सने कपड़े पहनकर या लेकर कैसे घूमता रहा आरोपी

- परिजनों से लगातार शाम तक फोन पर आरोपी क्यों करता रहा बातचीत

- हत्या के बाद शव गाड़ी में लेकर घूमता रहा तो कहां है अजय पाठक व घर से लूटे गए जेवरात-नकदी

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story